Weather Update: उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज ,इन जिलों में 48 घंटे बारिश- बर्फबारी की आंशका

देहरादून। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के फिर सक्रिय होने के चलते मौसम का मिजाज बदल रहा है मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में अगले 48 घंटे यानी आज और कल गरज चमक के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है तथा साथ ही 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी आशंका है। इसके अलावा राज्य के मैदानी इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे जबकि बारिश की संभावना कम रहेगी मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ी है जिसके चलते पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग , चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों और राज्य के से जनपदों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है जबकि 3500 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का अंदेशा है।देहरादून में आज मुख्यतः आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 16°C रहेगा।
वहीं 21 अक्टूबर को बागेश्वर ,पिथौरागढ़ ,रुद्रप्रयाग ,चमोली ,उत्तरकाशी जनपदों के कुछ स्थानों तथा शेष पर्वतीय जनपदों में गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्का हिमपात भी हो सकता है।
वही 22 और 23 अक्टूबर को उत्तराखंड राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।

- उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश हिमपात से निचले इलाकों में बढ़ी ठंड
पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र में हिमपात हुआ जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग सहित अन्य में हिमपात से मुनस्यारी में कड़ाके की ठंड महसूस की गई। धारचूला के व्यास और दारमा घाटियों में भी हिमपात हुआ। जिला मुख्यालय में बारिश के कारण शाम को कम ही लोग खरीदारी के लिए घरों से निकले। अस्कोट क्षेत्र में भी गरज के साथ हल्की बारिश हुई।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें