Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम 22 जुलाई , भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट इन जिलों में , यहां स्कूल-सड़कें बंद

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News Today (22.07.2025) उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड में लगातार बारिश से अब जनजीवन प्रभावित होने लगा है। प्रदेश में कई सड़कें बंद होने के साथ ही नदियों में शिल्ट आने से बिजली उत्पादन में भी असर पड़ रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल के तमाम इलाकों में तेज बारिश जबकि कुमाऊँ मंडल में हल्की बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक मोरी में 35 मिमी , विकास नगर में 26 मिमी, चकराता में 22 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज मंगलवार को प्रदेश भर में भारी बारिश की संभावना है। वहीं चार जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज मंगलवार 22 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी ,देहरादून ,टिहरी और रुद्रप्रयाग जनपदों में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इन जिलों में आकाशीय बिजली और वर्षा के तीव्र दौर का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा पौड़ी, चमोली ,हरिद्वार और बागेश्वर जिले में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नैनीताल, उधम सिंह नगर , अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि आज देहरादून समेत उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी से भारी वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। उन्होंने बताया फिलहाल प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी बरकरार रहेगी।
टिहरी जिले में आज स्कूल बंद
टिहरी जिले के स्कूलों में मंगलवार को अवकाश रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश के आदेश जारी किए गए हैं।
प्रदेश में भारी बारिश से 121 सड़के बंद
प्रदेश में बारिश बाद सड़कों में कई जगहों पर मलबा आ गया है। इससे सोमवार को एक राष्ट्रीय और दस राज्यमार्ग सहित 121 सड़के बंद हो गईं। इनमें से 28 सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक विकासनगर-बडकोट राष्ट्रीय राजमार्ग में डामटा के पास मलबा आ गया था। इसके अलावा चमोली में एक, देहरादून में दो, पौड़ी में तीन और टिहरी में चार राज्यमार्ग मलबा आने से बंद हो गए थे। मलबा आने से 68 ग्रामीण सहित 121 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थीं। देर शाम तक इनमें से 28 सड़कें खोल दी गई हैं। जबकि 93 सड़कें अब भी बंद हैं। इसमें अल्मोड़ा जिले की दो, बागेश्वर की सात, चमोली की 14, देहरादून की आठ, नैनीताल की तीन, पौड़ी की 20, पिथौरागढ़ की 11, रुद्रप्रयाग की सात, टिहरी की आठ और उत्तरकाशी जिले की 13 सड़कें शामिल हैं।
लगातार बारिश से नदियों में आई सिल्ट , करनी पड़ी विद्युत कटौती
उत्तराखंड में लगातार हुई बारिश से राज्य की नदियों में सिल्ट, गाद बढ़ गई। इस सिल्ट से हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट और बैराज को बचाने को नौ पावर हाउसों से बिजली उत्पादन बंद करना पड़ा। अचानक सीधे 646 मेगावाट बिजली उत्पादन बंद होने से पूरे राज्य में इमरजेंसी बिजली कटौती करनी पड़ी। इससे बड़े शहरों को छोड़ अधिकांश ग्रामीण, छोटे शहरों समेत उद्योगों में बिजली गुल रही।
Uttarakhand Weather Update Today Nowcast Uttarakhand Forced Today

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें