Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम 06 अगस्त , भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी ,11 जिलों में स्कूल बंद

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News Today (06.08.2025) उत्तराखंड लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से मानसून की रफ्तार तेज है। प्रदेश के सभी जनपदों में मूसलाधार बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे के भीतर पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश दर्ज की गई।
सबसे अधिक मालदेवता में 174 मिमी,बाजपुर में 166 मिमी , नरेंद्र नगर में 148.5 मिमी ,गणाई गंगोली में 147 मिमी , सुल्तानपुर पट्टी में 144.5 मिमी , काशीपुर में 102 मिमी ,कांडा में 141 मिमी , ताकुला में 138 मिमी , जसपुर में 127 मिमी , बागेश्वर में 120 मिमी , यमकेश्वर में 119 मिमी , सहस्त्रधारा में 116 मिमी सहित विभिन्न इलाकों में तेज बारिश रिकॉर्ड हुई। आज भी सुबह से ही प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज बुधवार को प्रदेश के सभी जनपदों में गरज- चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है ,वहीं 11 जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज 06 अगस्त बुधवार को उत्तराखंड राज्य के देहरादून,चमोली ,नैनीताल ,पिथौरागढ़ , बागेश्वर, उत्तरकाशी ,चंपावत ,अल्मोड़ा ,टिहरी ,हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में गरज-चमक के साथ भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है, इन सभी जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले में भी भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
इन 11 जिलों में स्कूल बंद
मौसम विज्ञान केंद्र की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए आज बुधवार 06 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के देहरादून ,चमोली ,नैनीताल ,पिथौरागढ़ , बागेश्वर, उत्तरकाशी , चंपावत ,अल्मोड़ा ,टिहरी ,हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
फिलहाल बारिश से राहत नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के प्रभारी निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में फिलहाल आगामी 10 अगस्त तक मानसून की एक्टिविटी तेज रहने की संभावना है जिसके चलते बारिश का दौर जारी रहेगा।
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से तबाही
उत्तरकाशी के धराली गांव मंगलवार दोपहर बादल फटने से खीरगंगा में बाढ़ आ गई। बाढ़ ने निचले इलाके में भारी तबाही मचाई। यहां कई होटल और घर मलबे में दब गए और कई लोग लापता हैं। प्रभावित क्षेत्र में भारतीय सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित विभिन्न रेस्क्यू टीमें राहत और बचाव अभियान में जुटी हुई है। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast For Uttarakhand State Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें