Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम 31 जुलाई , भारी बारिश का IMD येलो अलर्ट इन जिलों में
 
                देहरादून। Uttarakhand Weather News Update Today (31.07.2025) उत्तराखंड में आज का मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम मानसूनी बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक यमकेश्वर में 40 मिमी, शामा में 39.5 मिमी , लक्सर में 35 मिमी , भीमताल में 26.5 मिमी , लैंसडाउन में 22 मिमी , नैनीताल में 19.5 मिमी , रुद्रप्रयाग में 18.5 मिमी , हल्द्वानी में 18 मिमी ,पौड़ी गढ़वाल में 15.5 मिमी , खटीमा में 15 मिमी , चंपावत में 08 मिमी सहित विभिन्न इलाकों में बारिश रिकार्ड हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज बृहस्पतिवार को उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में हल्की मध्यम की संभावना है, वहीं चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
आज का लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज बृहस्पतिवार 31 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, पौड़ी , नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है ,इन जिलों में वर्षा के तीव्र दौर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हरिद्वार, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर और रुद्रप्रयाग में भी बिजली चमकने और बारिश की आशंका है।
इसके अलावा प्रदेश के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दूर होने की संभावना जताई गई है इन जिलों को भी येलो अलर्ट पर रखा गया है।
3 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में 3 अगस्त तक मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है वहीं कुछ पर्वतीय जनपदों में भारी से भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। जिसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों को 3 अगस्त तक येलो अलर्ट पर रखा गया है।
तापमान की स्थिति
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज बृहस्पतिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 33 डिग्री जबकि न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
वहीं बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32.8 और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा। उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 33.7 और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 19.6 और न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस रहा। टिहरी का अधिकतम तापमान 24.4 और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast For Uttarakhand State Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
 
 
 

 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         