Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में होली रंग संग बारिश- बर्फबारी, पहाड़ से मैदान ऐसा रहेगा मौसम
Dehradun , Uttarakhand Weather Forecast for Holi : उत्तराखंड में होली पर्व पर मौसम खुशनुमा रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक होली पर्व पर जहां पहाड़ों में हल्की बारिश बर्फबारी की संभावना है वही मैदानी इलाकों में शुष्क मौसम के बीच आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 30 मार्च के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी के साथ ही प्रदेश भर में गर्मी बढ़ने लगेगी।
मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज रविवार 24 मार्च को राज्य के देहरादून ,उत्तरकाशी, चमोली ,रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी ,बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है वहीं ऊंची चोटियों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। जबकि मैदानी इलाकों में आंशिक बादल और झोंकेदार हवाओं संग कहीं कहीं बूंदाबांदी के अलावा मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 25 मार्च को पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी की संभावना है जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 26 मार्च को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 27 मार्च को देहरादून ,टिहरी ,पौड़ी , उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसके साथ ही देहरादून में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 28 मार्च को उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश बर्फबारी के चलते फिलहाल तापमान में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है। उन्होंने बताया 30 मार्च तक प्रदेश भर में सुबह शाम हल्की ठंड का अहसास बना रहेगा। उन्होंने बताया 30 मार्च के बाद प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने के साथ तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक गर्मी बढ़ने लगेगी। Uttarakhand Weather Update,Nowcast For Uttarakhand State , Weather Forecast for Holi
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें