उत्तराखंड में अगले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान: पहाड़ से मैदान 7-11 जनवरी तक जानिए Weather Update
देहरादून। Uttarakhand Weather Update News , उत्तराखंड लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान। उत्तराखंड राज्य में इन दिनों मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है, पहाड़ी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी ने राहत दी है तो नवंबर और दिसंबर लगभग सूखा ही बीत गया। इन दो महीनों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी के अलावा अधिकांश मौसम शुष्क बना रहा। फिलहाल जनवरी में भी मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में अगले 5 दिन पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम शुष्क रहेगा यानी ,किसी भी जिले में बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं है। वहीं मैदानी इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है ,जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 7 जनवरी बुधवार को प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। अगले चार-पांच दिनों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। राज्य के हरिद्वार, उधम सिंह नगर जिले के साथ ही नैनीताल, चंपावत ,पौड़ी और देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है , जिसको लेकर 7 जनवरी से 11 जनवरी तक पांच दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान की स्थिति
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और ऊधमसिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान लगभग 3 डिग्री सेल्सियस से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है, ठंडी हवाओं के कारण ठंड का अहसास वास्तविक तापमान से ज्यादा महसूस होगा। पहाड़ी जिलों जैसे उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में सुबह का तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस से 2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, कई ऊंचाई वाले इलाकों में पाला जमने की स्थिति बन सकती है, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी और फिसलन का खतरा भी रहेगा।
वहीं दोपहर के समय मौसम थोड़ा साफ हो सकता है और हल्की धूप निकलने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन इससे ज्यादा राहत मिलने की संभावना कम रहेगी। मैदानी इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान लगभग 14 डिग्री सेल्सियस से 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच ही सिमटा रह सकता है। ठंडी हवाएं लगातार चलती रहेंगी, जिससे धूप की गर्माहट बेअसर साबित हो सकती है। Uttarakhand Weather Update News
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


