Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान मे बड़ा अपडेट , आंधी -बारिश व ओलावृष्टि का देखें अलर्ट

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में तीन दिन गर्जन के साथ तेज हवाओं संग बारिश -ओलावृष्टि और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 31 मार्च तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा।
मौसम पूर्वानुमान ( 28 मार्च से 31 मार्च)
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज बृहस्पतिवार 28 मार्च की शाम को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है जिसके चलते पर्वतीय जनपदों में बारिश ,ऊंची चोटियों में बर्फबारी के अलावा मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के अलावा बिजली चमकने की संभावना है।
29 से 31 मार्च तक यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने 29 मार्च से 31 मार्च तक उत्तराखंड राज्य के जनपदों में गर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश, ओलावृष्टि बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में तीन दिन पहाड़ से लेकर मैदान तक कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है वहीं ऊंची चोटियों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के साथ ही कुछ स्थानों में हल्की बारिश- ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार को देहरादून का तापमान 30.2 और न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पंतनगर का अधिकतम तापमान 31.0 और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 21.9 और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस और नई टिहरी का अधिकतम तापमान 21.6 और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। Uttarakhand Weather Update ,Nowcast Uttarakhand Forced
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें