Uttarakhand Weather: पहाड़ से मैदान तक जमकर बरस रहे बादल , देखें अगले पांच दिन मौसम अलर्ट

Dehradun , Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है
मंगलवार को भी दिन की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई। पहाड़ से मैदान तक सोमवार रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। आज भी राजधानी देहरादून सहित राज्य के अधिकांश जनपदों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अधिकांश स्थलों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही ऊंचाई वालें इलाकों में बर्फबारी की संंभावना है। दून में भी गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। तापमान में और गिरावट होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। uttarakhand weather update
उत्तराखंड की ऊंची चोटियों में लगातार बर्फबारी
उत्तराखंड की ऊंची चोटियों में लगातार हो रही बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम में हिमखंड टूटने के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग भैरवघाटी के पास अवरुद्ध हो गया है। इससे केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्य में जुटे घोड़ा-खच्चर संचालक और श्रमिकों की आवाजाही बंद हो गई है। कुमाऊं में बागेश्वर जिले में कौसानी, गरुड़ आदि क्षेत्रों में वर्षा और ओलावृष्टि से नुकसान की खबर है। वहीं, कपकोट के खाती, बाछम, कर्मी आदि क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकासन पहुंचा हैं। पिंडारी क्षेत्र में रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है। पिथौरागढ़ जिले में हिमालय की चोटियों पर लगातार हिमपात हो रहा है। वहीं मुनस्यारी व धारचूला में वर्षा से न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री तक पहुंच गया है। uttarakhand weather update
- सरोवर नगरी में झमाझम बारिश , झील का जलस्तर बढ़ा
नैनीताल l सरोवर नगरी नैनीताल में सोमवार रात से झमाझम बारिश का दौर जारी है ,लगातार बारिश होने से झील का जलस्तर 5 इंच से ऊपर बढ़ गया है। uttarakhand weather updated
25 मार्च तक एक्टिव रहेगा पश्चिमी विक्षोभ देखे मौसम पूर्वानुमान
देहरादून। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश का दौर जारी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 25 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 21 मार्च को पहाड़ से लेकर मैदान तक अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
22 और 23 मार्च को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इन जिलों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले शामिल हैं। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है। uttarakhand weather update
24 और 25 मार्च को पहाड़ से लेकर मैदान तक बरसेंगे बादल
24 और 25 मार्च को फिर से राज्य के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश का क्रम शुरू होगा। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर सकती है। ऐसे में इन दो दिन भी राज्यभर में बारिश, ओलावृष्टि और बिजली चमकने का यलो अलर्ट है।
मौसम विभाग ने 25 मार्च तक जारी अलर्ट में संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन के कारण कहीं-कहीं सड़क राजमार्ग अवरुद्ध होने की बात कही है साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में कई कई नदी और नालों का जलस्तर में भी वृद्धि हो सकती है ।
विभाग का कहना है कहीं कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि ओलावृष्टि के चलते बागवानी को नुकशान हो सकता है जिस पर सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। uttarakhand weather update
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड बारिश दर्ज
पिछले 24 घंटे में भिकियासैंण और छाना. द्वाराहाट में 24mm जागेश्वर में 16.5mm , जिनती में 26. ताकुला में 15. धनोल्टी में 14. गरुड़ में 11 को कोसानी में 9.5 लीति में 10.शामा में 10.5 सोन में 17. बस्तियां में 52. छलती में 43. चंपावत में 19. देवीधुरा में 24.5 लोहाघाट में 24. 5 पंचमेश्वर में 12.5 पाटी में 17. 5 चोकडी में 15.5 .चकराता में 22.5 देहरादून में 30. जॉलीग्रांट में 10.5 कालसी में 21.5 कोठी में 29.लाखन मंडल में 14. मसूरी में 47. रायवाला में 24 .यूकोर्ट में 13.5 रानीमाजरा में 32 भीमताल में 25. हल्द्वानी में 16.5 कालाढूंगी 18.5 मुक्तेश्वर में 11. 5 नैनीताल में 29.5 रामनगर में 27.5 कोटद्वार में 29. में 14 में 12 लालढांग 14.5 .नैनीडंडा 10. 5 डीडीहाट में 10.5 अगस्त मुनि में 10. 5. झकोली में 20. सोनप्रयाग में 17. 5 चंबा में 14.कान्हा ताल में 22.मुखानी में 31. प्रताप नगर में 30.5 रायवाला में 14. गूलरभोज में 17.5 काशीपुर में 27.5 खटीमा में 39. किच्छा में 24.5.बड़कोट 34.5. जानकी चट्टी 27.5 उत्तरकाशी में 22 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। uttarakhand weather update



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें