Weather Alert: उत्तराखंड में कल भारी बारिश की चेतावनी , अब तक इन जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित

Uttarakhand Weather School Holiday News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है ,पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 14 अगस्त बृहस्पतिवार के लिए भी प्रदेश के अधिकांश जनपदों में भारी से भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूलों में छुट्टी का सिलसिला जारी है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 जिलों में 14 अगस्त को स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा चुका है।
उधम सिंह नगर ,चमोली ,उत्तरकाशी , रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा , हरिद्वार ,बागेश्वर, चंपावत , देहरादून के बाद नैनीताल जिले में भी 14 अगस्त बृहस्पतिवार को जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
बुधवार को जारी आदेश के अनुसार 14 अगस्त बृहस्पतिवार को संपूर्ण जनपद के सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में कोई अप्रिय घटना न हो। साथ ही अभिभावकों और आम जनता से अपील की गई है कि आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और सुरक्षित स्थान पर रहें।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें