Weather Alert: उत्तराखंड के इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, हाई अलर्ट पर SDRF जवान
Dehradun , Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड राज्य में पिछले तीन दिन से बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में अगले 48 घंटे भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वही खराब मौसम को देखते हुए एसडीआरएफ जवानों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। uttarakhand weather alert
8 जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा राज्य में अगले 48 घंटे यानी 28 और 29 जून को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक राज्य के नैनीताल, चंपावत टिहरी ,पौड़ी ,देहरादून, हरिद्वार ,बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। उत्तरकाशी चमोली तथा रुद्रप्रयाग जिले में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के जनपदों में कई दौर कर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटे राज्य के जनपदों में बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना है इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है। uttarakhand weather alert
एसडीआरएफ जवानों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश
उत्तराखंड राज्य में खराब मौसम को देखते हुए एसडीआरएफ जवानों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश गए हैं। जबकि 36 संवेदनशील स्थानों पर रेस्क्यू टीमें तैनात की गई हैं। प्रदेश में मानसून की सक्रियता को देखते हुए आपात स्थिति से निपटने को एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में आपात बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीआरएफ जवानों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए।
सेनानायक ने बताया कि प्रदेश के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में 36 रेस्क्यू टीमों को तैनात की गई हैं। सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने एसडीआरएफ की पोस्टों में तैनात जवानों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि मानसून को देखते हुए अतिवृष्टि से बाढ़, भूस्खलन, बादल फटना आदि घटनाओं की प्रबल संभावनाएं हैं।
जिसके चलते सभी को अलर्ट रहना है और किसी भी घटना पर न्यूनतम समय में रेस्क्यू शुरू कर देना है। सेनानायक ने कंट्रोल रूम को भी अलर्ट मोड पर रहने और देहरादून सचिवालय में स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र के संपर्क में रहकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के निर्देश दिए गए है। uttarakhand weather alert
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें