चंपावत- लोहाघाट में मतदाता जागरूकता रैली निकाली
चम्पावत। मतदाता जागरूकता रैली निकाली, आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं का पंजीकरण कराने के लिए तथा मतदान के प्रति सभी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लोहाघाट में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली। नोडल स्वीप जीवन चंद्र कलोनी ने बताया कि 30 नवंबर तक कोई भी अर्ह मतदाता अपना पंजीकरण करा सकता है। रैली का संचालन हतरंगिया से प्रारंभ कर स्टेशन बाजार होते हुए रामलीला मैदान लोहाघाट तक किया गया।
रैली मैं उपजिलाधिकारी के0एन0गोस्वामी ने सभी जनपद वासियों से अपील की है लोकतंत्र को मजबूत करने तथा अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते ज्यादा से ज्यादा मतदान में हिस्सा लें। उन्होंने सभी मतदाताओं से किसी भी लालच तथा प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की अपील की है।
रैली में नोडल स्वीप जीवन चंद्र कलौनी, खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र साह, थानाध्यक्ष, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रबंधक और छात्र छात्रा उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें