नैनीताल: घास काटने के दौरान हादसे में वन पंचायत सरपंच की मौत , गांव में शोक की लहर

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है ,यहां ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम तल्ली पोखरी चकसैदला में एक बहुत ही दुखद घटना घटित हुई है। पोखरी की ग्राम सरपंच चंपा देवी, पत्नी दिनेश चंद्र पोखरिया, जो घास काटने पास के ही जंगल गई अचानक ऊपर से भारी पत्थर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन और ग्रामीण उन्हें तत्काल उपचार के लिए ले जा रहे थे, लेकिन मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
यह हादसा पूरे गांव और आसपास के इलाके में गहरे दुख और शोक का कारण बन गया है। चंपा देवी एक सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता और गांव की लोकप्रिय सरपंच थीं। उनकी अकस्मात मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा है। ग्रामीणों ने ऐसी घटना को रोकने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की आवश्यकता जताई है। खासकर पोखरी क्षेत्र के लोगों को सचेत किया गया है कि घास काटने या अन्य काम के लिए सुरक्षित स्थान चुना जाए। स्थानीय प्रशासन और समाजसेवी इस घटना पर संवेदनशीलता दिखाते हुए कहा है कि वन क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए जाने चाहिए।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें