Uttrakhand: कांग्रेस- भाजपा व आप तीनों दलों के मुख्यमंत्री चेहरे हारे
देहरादून। उत्तराखंड में इस बार कांग्रेस ,भाजपा व आम आदमी पार्टी तीनों ही दलों के मुख्यमंत्री के चेहरे चुनाव हार गए हैं। तीनों मुख्यमंत्री चेहरों को जनता ने नकार दिया है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में राज्य की जनता ने जहां लगातार दूसरी बार भाजपा के पक्ष में जनादेश दिया है ,उत्तराखंड में चुनाव से जुड़ा सबसे बड़ा मिथक टूटने जा रहा है कि कोई भी पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में नहीं आती. इस बार भाजपा यह रिकॉर्ड तोड़कर दोबारा सरकार बनाने के करीब है, लेकिन बड़ा संकट यह है कि पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के चेहरे को आगे रखकर चुनाव लड़ा और वह पहले राउंड की मतगणना के बाद से ही लगातार वोटों की गिनती में पिछड़ते हुए आखिरकार चुनाव हार गए. यही नहीं, उत्तराखंड में यह अनोखा चुनाव हो गया है क्योंकि कांग्रेस के चुनाव अभियान के प्रमुख रहे हरीश रावत अपना चुनाव हार चुके हैं और आम आदमी के मुख्यमंत्री फेस अजय कोठियाल भी चुनाव हार गए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें