उत्तरकाशी टनल हादसा अपडेट : रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी, ऑगर ड्रिलिंग मशीन साइट पर पहुंची
Uttarkashi News: सिलक्यारा भूस्खलन हादसे में पूरे सरकार ने राहत और बचाव कर जोर-जोर से प्रारंभ कर दिया है दिन रात चल रहे इस राहत कार्य में राष्ट्रीय स्तर की एजेंसी भी लगी हुई है इन सब के बीच सुरंग के भू धंसाव से अवरुद्ध हिस्से में बड़े व्यास के एमएस पाइप डालकर फंसे मजदूरों को निकालने के लिए क्षैतिज ड्रिलिंग हेतु ऑगर मशीन के लिए प्लेटफार्म तैयार किया गया है। 900 एमएम व्यास के पाइपों से लदे ट्रक सिलक्यारा पहुंच गए हैं।
सिल्क्यारा बचाव को लेकर 900 मिमी व्यास के पाइप साइट पर पहुंचे तथा ऑगर ड्रिलिंग मशीन साइट पर पहुंचने के बाद ऑगर मशीन के लिए प्लेटफार्म तैयार कर लिया गया है वहीं
ऑगर ड्रिलिंग मशीन की स्थापना का कार्य प्रगति पर चल रहा है।
आक्सीजन और भोजन -पानी कराया जा रहा है उपलब्ध , सभी 40 मजदूर सुरक्षित
गौरतलब है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार सुबह ढह जाने के बाद अंदर फंसे करीब 40 मजदूर सुरक्षित है। ब्रह्मखाल- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग में फंसे इन श्रमिकों तक अब भोजन-पानी पहुंचाया जा रहा है। इस हादसे पर उत्तरकाशी के सर्किल ऑफिसर प्रशांत कुमार ने बताया, ‘सुरंग के अंदर 40 लोग फंसे हुए हैं , सभी सुरक्षित हैं, हमने उन्हें ऑक्सीजन और पानी उपलब्ध कराया है।
मुख्यमंत्री ने लिया घटनास्थल का जायजा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है। घटना के बाद से ही लगातार अधिकारियों से अपडेट ले रहे मुख्यमंत्री ने सोमवार पूर्वाह्न सिलक्यारा पहुंचकर मौके का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बचाव एवं राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न हो, इसके लिए लगातार निगरानी की जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने सुरंग में पहुंचकर अधिकारियों से हादसे के सम्बंध में पूरी जानकारी ली। मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरंग में मलबा हटाने का काम तेजी से जारी है। पूरी रात रेस्क्यू चला है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, रेलवे और विशेषज्ञों की टीमें मौके पर जुटी है। सुरंग में फंसे लोग पूरी तरह ठीक हैं और उनसे बात भी हो रही है।
उन्होंने प्रभावितों के परिजनों को आश्वस्त किया कि सुरंग में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालने के लिए राज्य और केंद्र दोनों सरकारें गंभीर हैं। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रेलमंत्री ने भी इस सम्बंध में बात की है। प्रधानमंत्री ने बचाव और राहत कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए प्रदेश सरकार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पूरी तरह आश्वस्त हैं कि सुरंग में चल रहा रेस्क्यू जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और वहां फंसे सभी 40 लोगों को जल्द ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। Uttarkashi Tunnel Collaps
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें