उत्तरकाशी टनल हादसा अपडेट: SDRF कमांडेंट ने श्रमिकों से बात कर सुरक्षित रेस्क्यू का दिया आश्वसन video
रसद व आवश्यक दवाईयां भी पहुंचाई गई
Uttarkashi News: उत्तरकाशी के ब्रह्मखाल बड़कोट के बीच सुरंग धसने के कारण टनल में फंसे श्रमिकों से कमान्डेंट SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा अभी अभी वॉकी-टॉकी के माध्यम से बात कर उनकी कुशलता ली गयी है।
श्रमिकों द्वारा बताया गया कि वे सब ठीक है और शीघ्र ही रेस्क्यू किये जाने हेतु आशाप्रद है। कमान्डेंट SDRF द्वारा उनका होंसला बढाते हुए धैर्य और हिम्मत बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया व उन्हें शीघ्र ही सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने का भरोसा दिलाया गया। साथ ही कम्प्रेसर के माध्यम से आज उन्हें आवश्यक खाद्य सामग्री ( चना,बादाम,बिस्कुट,ओ०आर०एस, ग्लूकोस इत्यादि) व कुछ दवाइयां(सरदर्द, बुखार) भी पहुंचाई गई।
टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु राहत एवं बचाव अभियान गतिमान है। कमान्डेंट SDRF स्वयं मौके पर राहत एवं बचाव कार्यो का नेतृव कर रहे है।
कमान्डेंट SDRF के नेतृत्व में सिलकयारा टनल में रातभर जारी रहा राहत एवं बचाव अभियान
उत्तरकाशी के ब्रह्मखाल बड़कोट के बीच सुरंग धसने के कारण टनल में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू हेतु मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF के नेतृत्व में रातभर राहत एवं बचाव अभियान जारी रहा। मौके पर मौजूद अन्य बचाव इकाइयों व टनल की कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित करते हुए वैकल्पिक उपायों हेतु भी प्रयास किये गए। वही आज प्रातः हॉरिजॉन्टल हाइड्रोलिक मशीन की सहायता से श्रमिकों तक पहुंचने की कार्यवाही गतिमान है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें