उत्तराखंड: यहां नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत रुद्रपुर में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है पुलिस में मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
शहर के आवास विकास निवासी वंशक मकीजा नाम के युवक पर एक युवती ने दोस्त के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म करने और विरोध करने पर उसकी पिटाई कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़िता का कहना है कि वह वंशक से परिचित है। गत 31 जुलाई की शाम को वंशज ने उसे अपने घर बुलाया और घर पर मौजूद एक अन्य दोस्त के साथ उसे कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी में दोनों ने उससे दुष्कर्म कर दिया। होश में आने पर जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने वंशज मकीजा और उसके दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष विनोद फर्त्याल ने बताया कि नशीला पदार्थ खिलाकर पीड़िता से दुष्कर्म किया गया है, आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें