उत्तराखंड – आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बारिश के दौरान खेत में बिजली गिरने से हुआ हादसा
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गरज- चमक के साथ बारिश का दौर जारी है। यहां उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता अंतर्गत ग्राम मगरसड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से धान की रोपाई कर रहें एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह बरसात के बीच ग्राम मगरसड़ा निवासी 34 वर्षीय सचिन सिंह राणा पुत्र नरेश सिंह राणा गांव में अपने खेत में धान की रोपाई व मेढ़ सही करने गया था कि तभी प्रातः 8 बजें आसमान से गिरी बिजली उस पर गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सचिन राणा की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है युवक शादीशुदा था, जिसके परिवार की उसकी पत्नी व मां और 5 साल का एक बेटा है। युवक के पिता का पूर्व में ही देहान्त हो चुका है। युवक अपने घर में अकेला परिवार का खर्च चलाता था। युवक की मौत से घर में उसकी मां व पत्नी मधु देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस एंव प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। क्षेत्र में तीन दिन के भीतर आकाशीय बिजली गिरने से मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पहले धान की रोपाई के दौरान ही आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी थी। 24 जून को खटीमा के ग्राम सैजना निवासी 19 वर्षीय सुमित राणा और उसकी बहन 24 वर्षीय सुहावनी राणा धान की रोपाई करने के लिए खेत में गये थे। इसी दौरान उन पर आकाशीय बिजली गिरने से दोनोें की मौत हो गयी। अभी दो भाई बहनों की मौत को लोग भूल भी नहीं पाये थे कि आज आज एक बार फिर रोपाई के दौरान सचिन सिंह राणा पर की मौत से धान की रोपाई करने वाले किसान दहशत में है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें