उत्तराखंड: तोताघाटी के पास सेल्फी लेने के चक्कर में गहरी खाई में गिरा युवक , मौत

- पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को खाई से बाहर निकाला
टिहरी गढ़वाल। यहां ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी के पास एक युवक को सेल्फी खींचना उस समय भारी पड़ गया जब उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक के शव को खाई से बाहर निकाला।
प्राप्त समाचार के मुताबिक रविवार को ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास एक युवक सेल्फी ले रहा था कि अचानक पैर फिसल कर गहरी खाई में जा गिरा बताया जा रहा है युवक यहां दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए आया हुआ था। उसके साथ आए दोस्तों ने घटना की सूचना स्थानीय लोगों को दिए इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना देवप्रयाग पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से युवक को बाहर निकाला लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
मृतक की पहचान मिंटू पुत्र दिलीप मंडल निवासी दिल्ली कैंट प्रह्लादपुर गांव पालम , उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घटना से मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें