उत्तराखंड: यहां युवती ने सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। यहां उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में तैनात एक सिपाही पर युवती ने कोल्ड ड्रिंक में निशा पिलाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है ,युवती ने बताया कि सिपाही ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई और उसे वायरल करने की धमकी दी। फिलहाल, कोर्ट के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल निवासी एक युवती ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करती है और रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। युवती का कहना है कि एक साल पहले इसकी जान पहचान हरिद्वार में तैनात कोटद्वार निवासी सिपाही वसीम से हुई थी। आरोप है कि आठ जुलाई 2020 को सिपाही ने अपने जन्मदिन पर युवती को रोशनाबाद स्थित अपने घर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवा पिलाने के बाद दुष्कर्म किया,
युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित ने उसे शादी का झूठा झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपित ने उसे गोली खिलाकर गर्भपात करा दिया। धमकी देते हुए कहा कि उसकी सगाई हो गई है और अब वह शादी नहीं कर सकता। साथ ही, पीड़िता के वीडियो व फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपित सिपाही वसीम निवासी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।_
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें