Uttarakhand: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या , पहले शराब में चूहे मारने की दवा पिलाई फिर डूबो दिया

पुलिस ने आरोपित पत्नी और प्रेमी को किया गिरफ्तार
Dehradun Crime News- उत्तराखंड के देहरादून जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है यहां ऋषिकेश के डोईवाला में दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी ने हत्या की ऐसी साजिश रची की पुलिस भी हैरान हो गई ,पहले शराब में मिलाकर चूहे मारने की दवाई पिलाई फिर नदी के पानी में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया। और पुलिस में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। बुधवार को पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। दोनों को कोर्ट से जेल भेज दिया गया।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक जुलाई को हेमलता निवासी उज्जवल कॉलोनी, गूलर घाटी रोड, डोईवाला ने अपने पति नरेंद्र सिंह की गुमशुदगी की शिकायत दी। इसी दिन गूलर घाटी की नदी में एक शव मिला। मृतक की नरेंद्र सिंह का रूप में की गई। पुलिस ने जांच की। कोतवाल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि जांच के बाद डोईवाला स्थित नकरौंदा निवासी व वेल्डिंग का काम करने वाले गुफरान गुफरान को हिरासत में लिया। आरोपी ने नरेंद्र की पत्नी हेमलता से प्रेम-प्रसंग का जिक्र करते हुए हत्या की साजिश रचने की बात कही। हेमलता को शराब के नशे में पीटने से वे नाराज थे। उन्होंने हत्या की साजिश रची।
आरोपी गुफरान ने पुलिस को बताया कि नरेंद्र की पत्नी हेमलता के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह अक्सर शराब के नशे में इस बात को लेकर हेमलता के साथ मारपीट करता था, जिससे वह काफी परेशान थी। दोनों ने नरेंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 28 जून को गुफरान ने नरेंद्र को गूलरघाटी नदी में शराब पीने के लिये बुलाया। शराब में चूहे मारने की दवा मिलाकर नरेंद्र को पिला दी। नरेंद्र नदी में गिर गया। इसके बाद नरेंद्र का सिर पकड़कर नदी में डुबाकर उसकी हत्या कर दी। योजना के अनुसार तीन दिन बाद हेमलता गुमशुदगी लिखवाने के लिए कोतवाली पहुंची। यह पूरी साजिश सामान्य घटना के रूप में प्रदर्शित करने का प्रयास था।
नरेन्द्र की मौत संदिग्ध लगने पर पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल करते हुए कई सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के अलावा मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल आदि की भी गहनता से पड़ताल की ,और पूरे मामले का पर्दाफाश कर आरोपी गुफरान और मृतक की पत्नी हेमलता को गिरफ्तार कर लिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें