उत्तराखंड- मौसम का बदला रहेगा मिजाज , इन जनपदों में गर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में बारिश का दौर जारी है वहीं मैदानी इलाकों में सोमवार को बारिश थमने तेज चलते उमस बढ़ गई। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है वहीं मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। uttarakhand weather update
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। वही तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के देहरादून नैनीताल उधम सिंह नगर टिहरी और चंपावत जिले के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है इसके अलावा उत्तरकाशी पौड़ी रुद्रप्रयाग चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने तथा गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। इसके अलावा अन्य पर्वतीय जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तेज दौर की आशंका जताई गई है। uttarakhand weather update
मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक मुताबिक 7 जुलाई तक मौसम इसी तरह का बने रहने का पूर्वानुमान है फिलहाल मानसून सामान्य चल रहा है 9 और 10 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। uttarakhand weather update
पिछले 24 घंटे के भीतर पिथौरागढ़ के डीडीहाट में सबसे अधिक 57mm वर्षा दर्ज की गई वही कनालीछीना में 47.5 साल में 44 ,जौलजीबी में 42.5 हल्द्वानी में 18 कौसानी में 17 खटीमा में 17 सोनप्रयाग में 30 समेत कुमाऊं और गढ़वाल के अनेक शहरों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। uttarakhand weather update



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें