उत्तराखंड – मौसम का आज भी बदला रहेगा मिजाज , इन 10 जिलों में हवाओं के साथ होगी बरसात

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी के साथ ही आसमान में बादल छाए हुए हैं।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज सोमवार को राज्य के 10 जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। पिथौरागढ़, चंपावत , नैनीताल ,उधम सिंह नगर , हरिद्वार , अल्मोड़ा, चमोली , रुद्रप्रयाग , उत्तरकाशी और पौड़ी जिले में गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ ही कहीं-कहीं ठंडी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं पहाड़ की ऊंची चोटियों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है।
बढ़ने लगी है ठंड
उत्तराखंड में अब मौसम बदलने लगा है। पहाड़ों पर ठंड बढ़ने लगी है तो वहीं मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। रात में तो पहाड़ों पर तापमान माइनस तक पहुंच गया है। बद्रीनाथ, केदारनाथ में बर्फ की सफेद चादर बिछ गयी है। बर्फबारी ने धाम को अपनी आग़ोश में ले लिया है। यहां दो फीट तक बर्फ की चादर है।
पहाड़ों पर बहने वाले झरने ठंड के कारण जमने लगे हैं। नीती घाटी में रात को तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंच रहा है, जिससे यहां बहने वाले झरने पूरी तरह से जम गए हैं। नीती घाटी में बर्फबारी हुई थी, जिससे पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, मलारी से ऊपरी क्षेत्र के गांवों गमशाली, नीती, फरकिया, मलारी आदि में बर्फ जमी है। Uttarakhand Weather Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें