Uttarakhand Weather: साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (07 से 13 अप्रैल 2025 ) , भारी बरसात IMD अलर्ट इन दिन

Dehradun, Weekly Weather Forecast Uttarakhand (07 To 13 April 2025): साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड। उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच अब मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा जबकि कल से अगले चार-पांच दिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झोंकेदार हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। आईए जानते हैं इस सप्ताह कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम।
साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने उत्तराखंड राज्य के लिए 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक इस सप्ताह प्रदेशभर में झमाझम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 7 अप्रैल सोमवार को उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।
8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक येलो अलर्ट की चेतावनी
वहीं 8 अप्रैल मंगलवार को उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में गरज चमक के साथ मौसम बिगड़ने की संभावना जताई गई है वहीं अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं 9 अप्रैल बुधवार और 10 अप्रैल वृहस्पतिवार को उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेंदार हवाओं संग झमाझम बरसात की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
11 और 12 अप्रैल को भी बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 11अप्रैल शुक्रवार और 12 अप्रैल शनिवार को भी उत्तराखंड राज्य में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा। इन दो दिन प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
वहीं 13 अप्रैल रविवार को बारिश में कमी आने के साथ ही राहत के आसार जताए गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक प्रदेश में पांच दिन पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा जिसके चलते प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में झोंकेदार हवाएं चलने, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है उन्होंने कहा विशेषकर 8 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तीन दिन तक येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने बताया इस सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी रही तो अच्छी बारिश होने की संभावना है। Uttarakhand Weather Update, Weekly Weather Forecast Uttarakhand (07 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025)



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें