उत्तराखंड मौसम: भारी बरसात की कल भी चेतावनी, इन 4 जिलों में छुट्टी घोषित
Dehradun, Uttarakhand Weather Alert- उत्तराखंडखंड में मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ है। प्रदेश के तमाम पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार 5 जुलाई को भी भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जनपदों में अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान में 5 जुलाई को कुमाऊँ मंडल के सभी जिलों नैनीताल ,अल्मोड़ा ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर, उधम सिंह नगर और चंपावत में कहीं कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है इन सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी है। वही गढ़वाल मंडल के देहरादून ,पौड़ी ,टिहरी और हरिद्वार जिले में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है जबकि उत्तरकाशी चमोली और रुद्रप्रयाग में येलो अलर्ट जारी किया गयाहै।
इन जिलों में 5 जुलाई को रहेगी छुट्टी
मौसम विज्ञान की चेतावनी को देखते हुए नैनीताल जिले के समस्त कक्षा 1 से लेकर 12 तक के विद्यालय और आंगनबाड़ी केदो में अवकाश जारी किया गया है वहीं पिथौरागढ़ के विकासखंड मुनस्यारी और धारचूला में समस्त विद्यालयों – आंगनबाड़ी में एक दिन का अवकाश जारी किया गया है। वही बागेश्वर जिले के तहसील कपकोट और उप तहसील शामा में समस्त विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश जारी किया गया है। वहीं लगातार बरसात के बाद जिलाधिकारी पौड़ी ने कल दिनांक 5 जुलाई 2024 को जनपद के समस्त विद्यालयों (कक्षा 1 से कक्षा 12 तक) तथा समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को बरसात के दृष्टिगत अवकाश घोषित कर दिया है।
Uttarakhand Weather Alert
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें