Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम में कल , तेज बारिश -बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी, Video

Dehradun,Uttarakhand Weather Update Today and Tomorrow: उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रिमझिम बारिश का दौर जारी है ,वहीं ऊंची चोटियों में रुक-रुक कर हिमपात भी हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश में बारिश- बर्फबारी का येलो अलर्ट जबकि कल शुक्रवार के लिए भारी बारिश और बर्फबारी, ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान आज और कल
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने मौसम का वीडियो बुलेटिन जारी करते हुए बताया है कि आज 27 फरवरी बृहस्पतिवार को देहरादून, उत्तरकाशी ,चमोली ,रुद्रप्रयाग ,पिथौरागढ़, बागेश्वर ,नैनीताल ,चंपावत ,अल्मोड़ा , टिहरी , पौड़ी गढ़वाल जिले में हल्की से मध्यम बारिश जबकि 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली चोटियों में बर्फबारी की संभावना है इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है वहीं उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में भी अनेक स्थानों में हल्की बारिश के आसर है।
कल 28 फरवरी को भारी बारिश बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक 28 फरवरी शुक्रवार को प्रदेश के सभी जनपदों में बारिश और 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।
उन्होंने बताया कुछ इलाक़ों में भारी बारिश और बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है।
उन्होंने बताया 1 मार्च को बारिश बर्फबारी में कमी आने के आसार हैं। जबकि 2 मार्च को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें