Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम में आज बरसात और हिमपात, 7 जिलों में IMD येलो अलर्ट
Dehradun, Uttarakhand Weather Update Today (04.02.2025)- मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज मंगलवार 4 फरवरी को प्रदेश के पहाड़ से लेकर मैदान तक हल्की बरसात और ऊंची चोटियों में हिमपात की संभावना है ,वहीं सात जिलों में बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि आज मंगलवार 4 फरवरी को उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली ,रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है ,वहीं देहरादून ,नैनीताल, टिहरी ,पौड़ी ,चंपावत ,अल्मोड़ा , हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बरसात की संभावना है।
सात जिलों में बिजली चमकने का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश के नैनीताल, टिहरी ,पौड़ी ,देहरादून ,हरिद्वार ,उधम सिंह नगर और चंपावत जिले में बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है और इस दौरान एतिहाद बरतने की सलाह दी गई है।
तापमान की स्थिति
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.4 सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। Uttarakhand Weather Update Today, Nowcast Uttarakhand Forced Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें