Uttarakhand Weather: उत्तराखंड का मौसम आज 17 जुलाई , भारी से भारी बारिश की चेतावनी इन जिलों में, एडवाइजरी जारी

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News Today (17.07.2025) उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान। उत्तराखंड राज्य में मानसून की एंट्री के बाद से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार बारिश का दौर जारी है। इसलिए 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी जनपदों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक पंतनगर में 85 मिमी , चंपावत में 52.5 मिमी , कालसी में 47 मिमी , लक्सर में 43 मिमी , लोहाघाट में 42 मिमी , जागेश्वर में 23 मिमी , खटीमा में 21 मिमी, गदरपुर में 17 मिमी सहित विभिन्न इलाकों में बारिश रिकार्ड हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज बृहस्पतिवार को उत्तराखंड राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना है ,इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। जबकि प्रदेश के अन्य सभी जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज बृहस्पतिवार 17 जुलाई को उत्तराखंड
राज्य के देहरादून, टिहरी, नैनीताल, रूद्रप्रयाग और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा/ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। इन जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य सभी जनपदों में गरज- चमक के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
प्रदेश भर में मानसून की एक्टिविटी तेज
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में मानसून की एक्टिविटी और तेज हो गई है ,उन्होंने बताया अगले चार-पांच दिन प्रदेश के सभी जनपदों में अच्छी बारिश की संभावना है, वहीं कुछ जिलों में भारी से भी बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है जिसको लेकर ऑरेंज और येलो चेतावनी जारी की गई है।
अलर्ट एडवाइजरी जारी—
17 जुलाई 2025 को राज्य के देहरादून, टिहरी, नैनीताल, रूद्रप्रयाग एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा/ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है (ऑरेंज अलर्ट)।
इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया अपने नियंत्रणाधीन जनपद में निम्न सावधानियों सुनिश्चित करने का कष्ट करें:-
1-प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बनाए रखेंगे।
- किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाय।
3 आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।
4 NH PWD PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।
5 समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने तैनाती क्षेत्रों में बन रहगें।
- समस्त चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सैट आदि सहित हाई अलर्ट में रहेग
7 . उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।
8 अधिकारीगण बरसाती, छाता, दार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने
वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे।
- उक्त अवधि में लागी के फंसे होने की स्थिति पर खादय सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जाय।
- विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जाय।
- असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न दी जाय।
- सम्बन्धित जनपद के जिला सूचना अधिकारी उक्त चेतावनी / सूचना को आम जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे व आम जनमानस को सूचित किया जाये कि वह इस अवधि में अनावश्यक घर से बाहर न निकले।
- भू-स्खलन के लिए संवेदनशील मार्गों पर पहले से ही उपकरणों की उचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
- समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC/ राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 0135-2710334, टोल फ्री नं0 1070, 112, 9058441404 एवं 8218867005 पर तत्काल उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast For Uttarakhand State Today

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें