Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में आज , बारिश – बर्फबारी के आसार इन जिलों में

Dehradun, Uttarakhand Weather Update Today(13.04.2025): उत्तराखंड राज्य में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश- बर्फबारी के बाद मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में राहत के आसार हैं ,जबकि कुछ पर्वतीय इलाकों में आज भी बारिश बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं, अन्य जनपदों और मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज रविवार 13 अप्रैल को उत्तराखंड राज्य के तीन जिलों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी की संभावना है, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार आज राज्य के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली जनपद में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है जबकि शेष जिलों का मौसम शुष्क बना रह सकता है ,राजधानी में आसमान साफ रहेगा।
बारिश – बर्फबारी से बढ़ी ठंड, कपकोट में आकाशीय बिजली गिरने से 17 बकरियों की मौत
हिमालय की ऊंची चोटियों, नंदा देवी, नंदा कोट, सिदमधार,पंचाचूली, राजरंभा, नागनीधुरा सहित अन्य चोटियों पर हिमपात हुआ। बागेश्वर के कपकोट में आकाशीय बिजली गिरने से 27 बकरियों की मौत हो गई। इधर, गढ़वाल में भी केदारनाथ, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग आदि क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ तीव्र वर्षा दर्ज की गई। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि के कारण फसलों को क्षति पहुंची है। वर्षा व ओलावृष्टि से पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड महसूस की जा रही है।
वहीं, देहरादून समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में पारे में दो से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट आने से उमसभरी गर्मी से राहत मिली है।
तापमान की स्थिति
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज देहरादून का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
वहीं शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.8 सेल्सियस दर्ज किया गया, पंतनगर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रहा ,मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 14.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast Uttarakhand Forced Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें