Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में आज और कल , भारी बारिश का अलर्ट इन जिलों में

Dehradun, Uttarakhand Weather Update Today and Tomorrow: (07 मई से 08 मई 2025): उत्तराखंड में आज और कल वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है , मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश के 11 जनपदों में बारिश , ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान विशेषकर पर्वतीय इलाकों में वर्षा के तीव्र दौर का सामना करना पड़ सकता है ,वहीं मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के अलावा मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान आज और कल
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि आज (बुधवार) 7 मई और कल ( वृहस्पतिवार) 8 मई को प्रदेश के कई इलाकों में तेज दौर की बारिश की संभावना जताई है। इससे गाढ़-गदेरों का जलस्तर बढ़ सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज (बुधवार) प्रदेश के अधिकतर हिस्साें में हल्की बारिश की संभावना है। जबकि पर्वतीय इलाकों में तेज दौर की बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। इसका ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विशेष तौर से उत्तरकाशी , पिथौरागढ़, बागेश्वर , चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में गरज चमक के साथ तेज दौर की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। वहीं अल्मोड़ा ,टिहरी ,पौड़ी, देहरादून, चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
डॉ विक्रम सिंह ने कहा कि बारिश के दौरान गाढ़-गदेरों के आसपास खड़े न हों। खासतौर पर चारधाम यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को हिदायत देते हुए कहा, बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। ऐसे में गर्म कपड़े व अन्य जरूरत की सामग्री अपने साथ रखें। आने वाले दिनों की बात करें तो 11 मई तक प्रदेशभर में मौसम बदला रहेगा। Uttarakhand Weather Update Today and Tomorrow, Nowcast Uttarakhand Forced Today and Tomorrow (07-05-2025 to 08-05-2005)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें