Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में कल का मौसम , भारी बारिश का रेड अलर्ट , चार जिलों के स्कूलों में छुट्टी

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। प्रदेश के तमाम हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। पिछले 8 घंटे में गढ़वाल मंडल के विभिन्न जनपदों सहित कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में माध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में अगले 18 घंटे भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड राज्य में अगले 18 घंटों में (रेड अलर्ट दिनांक 6.8.2025 3:04 pm बजे से 9:00 am बजे तक )
जनपद – अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, यू.एस. नगर, उत्तरकाशी में अलग-अलग स्थानों पर यथा बरकोट , पुरोला , सोनप्रयाग , देवप्रयाग , मुखतेश्वर , डीडीहाट , रामनगर , खटीमा तथा इनके आस पास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा/बिजली के साथ आंधी/तेज से बहुत तीव्र वर्षा होने की संभावना है।
इन जिलों में कल रहेगी स्कूलों में छुट्टी
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी अलर्ट को दृष्टिगत रखते हुए
अभी तक प्रदेश के चार जिलों पौड़ी ,चमोली , उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी जिले में गुरुवार 7 अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए आपदा प्रबंधन केंद्र ने इन सभी प्रभावित जिलों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी किए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें