उत्तराखंड मौसम – आज इन जिलों में बरसेंगे बादल , बर्फबारी व शीतलहर से अब पड़ेगी कंपकंपाती ठंड
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के पहाड़ों में बूंदाबादी और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड के साथ ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है वहीं मैदानी इलाकों में कोहरे और शीतलहर से कंपकंपाने वाली ठंड बढ़ने लगी है।
आज भी बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज बुधवार को भी पहाड़ी इलाकों में आंशिक बादल के बीच बूंदाबांदी और ऊंची चोटियों में रुक-रुक कर बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और 03 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय रहेगा।
आज शाम तक पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात और हल्की वर्षा की आशंका है। निचले इलाकों में आंशिक बादलों के बीच बूंदाबांदी हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आने के आसार हैं।
शीतलहर से और बढ़ेगी ठिठुरन
मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक के मुताबिक मैदानी क्षेत्रों में फिलहाल मौसम शुष्क रहने की संभावना है वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में उथला कोहरा छाया रहेगा शीतलहर के चलते आने वाले दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से भीषण सर्दी का सामना करना पड़ सकता है।
पहाड़ की ऊंची चोटियों में जमकर बर्फबारी
पहाड़ की ऊंची चोटियों में मंगलवार को भी बर्फबारी का दौर जारी रहा। बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियों पर भी जमकर बर्फबारी हुई है। दोपहर के बाद निचले इलाकों में बारिश, औली और गोरसों सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।
औली में भी बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया। औली का तापमान अधिकतम नौ डिग्री और न्यूनतम माइनस दो है। बदरीनाथ धाम में तापमान अधिकतम तीन डिग्री और न्यूनतम माइनस चार पहुंच गया है।
यमुनोत्री धाम सहित खरशाली गांव, जानकीचट्टी, नारायण पुरी में बर्फबारी हुई। यमुनोत्री में करीब एक घंटे तक बर्फबारी से ठंड काफी बढ़ गई है। हर्षिल में सीजन का पहला हिमपात हुआ।
तापमान
देहरादून में मंगलवार को मौसम शुष्क बना रहा। दिन के समय धूप खिल रही रही है जबकि सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देहरादून में अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार नहीं है। 5 दिनों में अधिक तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है जबकि न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। Uttarakhand Weather Update, Nowcast For Uttarakhand State
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें