Uttarakhand Weather: पहाड़ों में बूंदाबांदी संग बर्फबारी शुरू, जानिए वीकेंड पर कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम
देहरादून। Uttarakhand Weather Update Today and Tomorrow (03-04 January 2026) उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान आज और कल: लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली और पहाड़ की ऊंची चोटियों में बूंदाबांदी के साथ बर्फबारी का सिलसिला शुरू हुआ। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को शुरू हुई बर्फबारी का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। बदरीनाथ धाम ,हेमकुंड साहिब सहित पिथौरागढ़ और बागेश्वर की ऊंची चोटियां चांदी की तरह चमक उठी। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में वीकेंड पर आज और कल मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान आज और कल
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 3 जनवरी शनिवार और कल 4 जनवरी रविवार को उत्तराखंड राज्य में मौसम शुष्क रह सकता है। राज्य के हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों के अलावा नैनीताल, चंपावत, पौड़ी , देहरादून जनपदों के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है। राज्य के हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना है। राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां आसमान मुख्यतः साफ से आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं निचले इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 19 डिग्री सेल्सियस और 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
ऊंची चोटियों में बर्फबारी का सिलसिला जारी
उत्तराखंड के उच्च हिमालय क्षेत्र में गुरुवार को हल्के हिमपात के बाद शुक्रवार को भी बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में हल्की बर्फबारी हुई। आसपास की चोटियों पर बर्फ जमी हुई है। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तहसील के अंतर्गत नंदा देवी, नंदा कोट, हरदेवल, त्रिशूल, राजरंभा और पंचाचूली की चोटियों पर बर्फबारी होती रही।
बादल छटने के बाद चोटियां चमकती नजर आईं। मुनस्यारी पहुंचे पर्यटक भी चोटियों का आनंद लेते दिखे। लिपुलेख, नावीढांग, गुंजी, कुटी और आदि कैलास में भी हल्का हिमपात हुआ। बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के ऊंचाई वाले इलाकों बोरबलड़ा, खाती तथा वाछम क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी के साथ बर्फबारी हुई।
तापमान की स्थिति
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार वीकेंड पर मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं पर्वतीय इलाकों में अधिकतम तापमान 12 डिग्री जबकि न्यूनतम -3 डिग्री सेल्सियस से 1 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। Uttarakhand Weather Update Today and Tomorrow Nowcast For Uttarakhand State Today and Tomorrow
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


