Uttarakhand Weather: पहाड़ में रिमझिम बारिश से ठंड की दस्तक , देखें आज का मौसम पूर्वानुमान
Dehradun, Uttarakhand Weather Update Today: उत्तराखंड से मानसून की विदाई के साथ ही मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज पर्वतीय इलाकों में आंशिक बादल -बूंदाबादी और कोहरे के अलावा मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 6 अक्टूबर रविवार को प्रदेश के गढ़वाल मंडल के पर्वतीय इलाकों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे वहीं कुछ स्थानों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।
पहाड़ों में शुरू हुई ठंड
उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है। पहाड़ के उच्च हिमालय क्षेत्रो के साथ ही धारचूला, मुनस्यारी सहित तमाम इलाकों में रिमझिम बारिश के चलते ठंड का दौर शुरू हो गया है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी सुबह शाम मौसम सुहावना बना है जबकि दिन में चटख धूप खिलने से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है जिससे गर्मी का एहसास बना हुआ है। देहरादून का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 32.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि पंतनगर के तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast Uttarakhand Forced Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें