Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश -बर्फबारी के बाद , आज और कल लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान देखें
Dehradun, Uttarakhand Weather Update Today and Tomorrow: उत्तराखंड में दो दिन हल्की बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में आज और कल यानी अगले 48 घंटे मौसम शुष्क रहेगा।
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान आज और कल
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में 6 और 7 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल अगले 48 से 56 घंटे बारिश की संभावना नहीं है। उन्होंने बताया 9 फरवरी को पर्वतीय जनपदों में हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके बाद पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार है। जबकि मैदानी इलाकों में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा।
बारिश बर्फबारी से गिरा तापमान , पर्यटकों की आमद बढ़ी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले दो दिन बदले मौसम में बारिश बर्फबारी से तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। वहीं बर्फबारी के चलते पर्यटकों की आमद भी बढ़ गई है।
अचानक बदले मौसम के कारण बदरीनाथ, हेमकुंड, रुद्रनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार से शुरू बर्फबारी बुधवार को भी जारी रही। प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में भी बर्फबारी हुई है। इसे देखते हुए भारी संख्या में पर्यटकों ने औली का रुख किया है।
मौसम विभाग के अनुसार नीती मलारी घाटी, डुमक कलगोंठ, किमाणा, पाणा ईराणी, सुतोल, कनोल सहित चमोली जिले के कई गांवों में फरवरी माह की पहली बर्फबारी हुई। केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला, कार्तिक स्वामी, चोपता आदि स्थानों पर बर्फबारी हुई है।
केदारनाथ में सुबह से ही अच्छी बर्फबारी हुई है जो देर शाम तक जारी रही। मंगलवार को गंगोत्री धाम,भैरव घाटी, हर्षिल, धराली, मुखबा गांव के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। दूसरी ओर यमुनोत्री धाम व इसके आसपास के क्षेत्रों में हल्का हिमपात देखने को मिला है। इसके अलावा निचले क्षेत्र विष्पुप्रयाग, तपोवन, गुप्तकाशी, जोशीमठ, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, पांडुकेश्वर, उत्तरकाशी, चंद्रबदनी, यमकेश्वर, बड़कोट आदि क्षेत्रों में तीन से पांच मिमी वर्षा रिकार्ड की गई, जिससे इन क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, बुधवार को प्रदेशभर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। देहरादून का अधिकतम तापमान 22.3 और न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस रहा। Uttarakhand Weather Update Today and Tomorrow 06-07 फरवरी 2025
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें