Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा बदलाव , देखें IMD अपडेट
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम बदलाव का दौर जारी है, शुष्क मौसम के बीच ठंड का आगमन शुरू रहा है। दिन में धूप खिलने से जहां तपिश बनी हुई है वहीं सुबह -शाम गुलाबी ठंड से मौसम सुहावना बना हुआ है।
इस बदलते मौसम के बीच दिन और रात के तापमान में अंतर से सीजनल बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में इस हफ्ते मौसम शुष्क रहने की संभावना है दिन और रात के तापमान में अंतर और अधिक बढ़ने से वायरल ,डेंगू मलेरिया सहित तमाम बीमारियों के पनपने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 19 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं सुबह के समय आंशिक बादल और कोहरा छाया रह सकता है। वहीं दिन और रात के तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक अंतर बना रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जब की न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
सीजनल बीमारियों ने दी दस्तक
बदलते मौसम के बीच बुखार, सिर दर्द, चक्कर आना, उल्टियां व कमजोरी आने की शिकायत के चलते मरीज उपचार के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। मलेरिया व डेंगू संभावित लक्षणों से पीड़ित अस्पताल में आ रहे हैं लेकिन जांच में अधिकतर लोग वायरल से ग्रस्त मिलते हैं। शहर के नागरिक अस्पताल के मेडिसन विभाग, बाल रोग विभाग के अलावा अन्य ओपीडी में रोजाना 30 से 40 मरीज वायरल के लक्षणों से ग्रस्त होकर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि इन दिनों वायरल के कई मरीज अस्पताल में ज्यादा आ रहे हैं। वहीं बच्चे ज्यादा ग्रस्त मिल रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों को बदलते मौसम में उनके स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यदि कोई वायरल के लक्षणों से संक्रमित बच्चा या बड़ा है तो उससे कुछ दूरी बनाकर रहना चाहिए। बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति विशेष ख्याल रखना चाहिए।
ऐसे रखें सावधानी
मौसम में बदलाव के चलते लोगों को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां से बचकर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर सुबह और शाम को होता है, इसके लिए जब भी घर से बाहर निकले या बच्चे खेलें तो पूरी बाजू के कपड़े पहनाकर बाहर निकले। उन्होंने कहा कि अगर किसी को डेंगू हो भी जाता है तो उसका इलाज तो घर में ही हो जाता है। उसको मच्छरदानी में ही रखे ताकि उसको काटकर मच्छर दूसरे घर के सदस्य को न काट सके। उन्होंने बताया कि अगर किसी को डेंगू हो भी जाता है तो उसके खान पान का ध्यान रखें और उसे आराम करवाएं और जो भी दवाई दी जा रही है उसे समय-समय पर देते रहें।
वहीं डॉक्टर के कहने पर उनके ब्लड टेस्ट भी करवाते रहें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही और बीमारियों में जैसे की अब मौसम बदल रहा है। सर्दी आ रही है तो वायरल और एलर्जी जैसे बीमारियां पनपने लगते है। इसके लिए घर का बना हुआ हेल्दी खाना और ताजा खाना खाएं। साफ सफाई का ध्यान रखे और ज्यादा ठंडा पानी न पिएं और ठंडी चीजें न खाएं। अगर इन सभी चीजों से हम परहेज रखेंगे तो फिर बीमारियों से बचा जा सकता है।
सीजनल बीमारी से बचने के लिए आपको बाहर का खाना कतई नहीं खाना चाहिए और घर का बना शुद्ध भोजन ही खाना चाहिए, साथ ही ठंडा पानी ऐसे मौसम में पीने से बचना चाहिए अगर आपको हल्का सा भी फ्लू या वायरल का संकेत मिलने पर तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क कर जांच कराएं ,इसके बाद डॉक्टर की सलाह पर दवाई लें। Uttarakhand Weather Update Nowcast Uttarakhand Forced
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें