उत्तराखंड- मौसम का तत्कालिक रात्रिकालीन बुलेटिन जारी , इन 7 जिलों में भारी बरसात की संभावना
देहरादून। उत्तराखंड के कई जनपदों में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश का दौर जारी है। इसी क्रम में भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के लिए तीन घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज रात 9:00 बजे जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के 7 जनपदों जिनमें देहरादून ,नैनीताल ,उत्तरकाशी , उधम सिंह नगर , अल्मोड़ा ,चंपावत , पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार की संभावना है जिसको लेकर इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा राज्य के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
उत्तराखंड के नैनीताल उधम सिंह नगर चंपावत देहरादून समेत कुमाऊं और गढ़वाल से लगे कई क्षेत्रों में आज सुबह से रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई।।
मौसम विभाग द्वारा जारी पिछले तीन घंटे के आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक वर्षा रुद्रप्रयाग 123 एमएम , गूलरभोज में 113 एमएम , हल्द्वानी में 58. 5 एमएम , पंतनगर में 58.5 में 93 एमएम , किच्छा में 96 mm , रुद्रपुर में 24 एमएम , बेतालघाट में 54 एमएम कर्णप्रयाग में 29 एमएम , चोरगलिया में 38mm समेत कई इलाकों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें