Uttarakhand Weather: बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी दो दिन , देखें साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (3 से 9 मार्च)

Dehradun, Weekly Weather Forecast Uttarakhand (03 To 09 March 2025): मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड राज्य के लिए साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक सप्ताह के शुरुआत में दो दिन आठ जनपदों में बारिश बर्फबारी की संभावना जताई गई है ,वहीं सप्ताह के मध्य और अंत में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्र में ग्लेशियर फटने का खतरे की आंशका भी जताई गई है , सोमवार तक औली में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
उत्तराखंड साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (03 से 09 मार्च 2025)
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर विक्रम सिंह ने उत्तराखंड राज्य के लिए साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। आज 3 मार्च से लेकर आगामी 9 मार्च तक साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है। आईए जानते हैं इस सप्ताह उत्तराखंड राज्य में कैसा रहेगा मौसम।
आज 3 मार्च सोमवार को आठ जिलों टिहरी, देहरादून, उत्तरकाशी , रुद्रप्रयाग , बागेश्वर ,पिथौरागढ़ , अल्मोड़ा और चमोली जिले में अलग-अलग स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश , ओलावृष्टि और 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। वहीं उत्तरकाशी , चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी भी जारी की गई है।
4 मार्च मंगलवार को प्रदेश के सात जिलों उत्तरकाशी , चमोली , रुद्रप्रयाग , टिहरी ,बागेश्वर , देहरादून और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश , ओलावृष्टि जबकि 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।
5 मार्च बुधवार से लेकर 9 मार्च रविवार तक प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में आज 3 मार्च और कल 4 मार्च को पर्वतीय जनपदों में बारिश- बर्फबारी के बाद प्रदेश में 5 मार्च से मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। उन्होंने बताया अधिकतम तापमान 24 डिग्री जबकि न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। Uttarakhand Weather Update Weekly Weather Forecast Uttarakhand



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें