उत्तराखंड मौसम – मूसलाधार बरसात की ऑरेंज चेतावनी , इन पांच जिलों में आज छुट्टी घोषित , रहें सावधान

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है राज्य के अधिकांश इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 13 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा जिसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज बृहस्पतिवार 10 अगस्त को राज्य के चार जिलों चमोली ,बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं राज्य के शेष 9 जनपदों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इस दौरान कहीं-कहीं गर्जना के साथ बज्रपात और बारिश के अति तीव्र दौर की संभावना जताते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है। Uttarakhand Weather Update
पांच जिलों में आज स्कूल रहेंगे बंद
मौसम विभाग के बारिश के अलर्ट को देखते हुए आज 10 अगस्त को चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल और चमोली जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। जिसे देखते हुए सभी शासकीय, गैर शासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा एक से 12 तक) के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। Uttarakhand Weather Update
राज्य में 225 सड़कें अभी भी बंद
प्रदेश में आ रही आपदाओं के बीच बुधवार तक 225 सड़कें बंद हैं। इनमें दो नेशनल हाईवे, 13 स्टेट हाईवे, आठ जिलों के बीच की मोटर रोड, चार बाह्य मोटर मार्ग, 89 गांवों की सड़कें शामिल हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित 109 ग्राम सड़कें भी बंद पड़ी हुई हैं। सरकार इन्हें खोलने का प्रयास कर रही है। Uttarakhand Weather Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें