उत्तराखंड मौसम: राज्य के इन जनपदों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट , जानिए इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी

देहरादून (weather alert): मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इनमें कई जगहों पर बहुत भारी बारिश से लेकर भारी बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में गुरुवार को राज्य में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। प्रदेश के 6 जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
- मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 21 जुलाई को उत्तरकाशी ,नैनीताल ,रुद्रप्रयाग , चमोली , बागेश्वर , पिथौरागढ़ जिले में बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कई जगहों पर अतिवृष्टि भी हो सकती है। इसके अलावा बाकी जिलों में भी कहीं रही बारिश के आसार है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग की माने तो 23 जुलाई तक भी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले ज्यादा प्रभावित रहेंगे।

चमोली और पिथौरागढ़ जिले में आज 21 जुलाई को रहेगी स्कूलों में छुट्टी
चमोली। पहाड़ों में भारी बरसात के बाद नदी नाले उफान पर है तथा जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 21 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के अन्य जनपदों के साथ-साथ जनपद चमोली में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने चमोली जनपद में संचालित शासकीय शासकीय निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है अब गुरुवार को भी अत्यधिक बरसात की संभावना को देखते हुए विद्यालयों में 21 जुलाई को अवकाश रहेगा
पिथौरागढ़। कुमाऊं मंडल में भी भारी बरसात के मद्देनजर 21 जुलाई को पिथौरागढ़ जनपद में भी कक्षा 12 तक के प्रतिष्ठानों को बंद करने का जिला प्रशासन ने फैसला लिया है ।
मानसून अपने पूरे यौवन पर है लगातार पहाड़ों में हो रही भारी बरसात के बाद नदी नाले उफान पर है तथा जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं । भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार 21 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के अन्य जनपदों के साथ-साथ जनपद पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है जिसको देखते हुए जिला अधिकारी आशीष चौहान ने पिथौरागढ़ जनपद में संचालित शासकीय शासकीय निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
अत्यधिक बरसात की संभावना को देखते हुए विद्यालयों में 21 जुलाई को अवकाश रहेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें