Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में झमाझम बारिश संग इस दिन विदा होगा मानसून , देखें IMD अपडेट
Dehradun, Uttarakhand Weather Update- उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है पहाड़ों में सुबह शाम हल्की ठंड के साथ ही मैदानी इलाकों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में आज मंगलवार को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं कल बुधवार से राज्य के पर्वतीय जिलों में झमाझम बारिश के साथ मानसून की जल्द विदाई होने वाली है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने पांच पर्वतीय जनपदों में 25 और 26 सितंबर को तेज बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी कर दिया है वहीं पहाड़ों में बारिश से मैदानी इलाकों में भी गर्मी से राहत के आसार बन गए हैं।
25 और 26 सितंबर को पांच पर्वतीय जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 25 और 26 सितंबर को राज्य के पिथौरागढ़ , बागेश्वर ,चंपावत ,नैनीताल और अल्मोड़ा जिले के अलग-अलग स्थानों में झमाझम बारिश की संभावना है इन जिलों में गरज चमक के साथ वर्षा के तीव्र दौर का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून , रुद्रप्रयाग , चमोली , उत्तरकाशी सहित अन्य जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के अलावा मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।
सितंबर आखिर तक विदा हो जाएगा मानसून
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में मानसून की विदाई से पहले 25 और 26 सितंबर को पर्वतीय इलाकों में बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया 27 तारीख से उत्तराखंड में मानसून की विदाई का क्रम शुरू होगा और 30 सितंबर के आसपास राज्य से मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा।
आपकों बता दें कि पिछले साल 2023 में 24 जून को उत्तराखंड में मॉनसून आया और छह अक्तूबर को विदा हुआ। इस दौरान 1203.3 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य 1162.7 से तीन फीसदी ज्यादा थी। इस साल प्रदेश में मानसून 27 जून को पहुंचा। अब तक 1221.9 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश 1118.4 एमएम से नौ फीसदी ज्यादा है।
तापमान की स्थिति
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, खटीमा, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर, विकासनगर, ऋषिकेश आदि मैदानी शहरों में चटक धूप खिलने से मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ गया। देहरादून का तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा 35.4 डिग्री पहुंच गया। रात का पारा भी तीन डिग्री ज्यादा 23.6 डिग्री रहा। पंतनगर में तापमान 34.6, मुक्तेश्वर में 25, नई टिहरी 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 25 और 26 तारीख को पहाड़ों में बारिश के बाद मैदानी इलाकों में भी तापमान में कुछ कमी आने से उमस भरी गर्मी राहत मिलने की उम्मीद है। Uttarakhand Weather Update Nowcast Uttarakhand Forced
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें