उत्तराखंड मौसम तात्कालिक: बिगड़ा मौसम, तेज बारिश- ओलावृष्टि और तूफान का अलर्ट जारी , रहें सावधान

देहरादून। Nowcast For Uttarakhand State Today: उत्तराखंड राज्य में मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई ,पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ने के साथ ही झमाझम बारिश हो रही है वहीं पहाड़ी इलाकों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि से ठंड पड़ने लगी है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान केंद्र ( IMD) ने आज 21 मई बुधवार की शाम 5:30 बजे तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए तीन घंटे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने प्रदेश के 11 जिलों में तेज बारिश ,ओलावृष्टि , बिजली चमकने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ हवाएं चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि दो जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
उत्तराखंड तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान
आईएमडी ने इन 11 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के देहरादून ,अल्मोड़ा ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर, चंपावत ,टिहरी, पौड़ी ,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग ,चमोली और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों में वर्षा के तीव्र दौर , बिजली चमकने ,ओलावृष्टि , जकड़ हवाएं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट चेतावनी जारी की है।
इन दो जिलों में येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश , कुछ स्थानों में वर्षा के तीव्र दौर , 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
नैनीताल में ओलावृष्टि से फसलों को नुक़सान
नैनीताल, हल्द्वानी, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व बागेश्वर जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। नैनीताल समेत पहाड़ी जिलों में ठंड बढ़ने लगी है। बारिश और ओलावृष्टि से किसान परेशान है। मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि के कारण किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
चंपावत जिले के टनकपुर में 25 एमएम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। चंपावत मुख्यालय में एक एमएम बारिश हुई है। बारिश से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। बुधवार को करीब 10.30 बजे ओले के साथ तेज बारिश हुई जबकि तड़के भी बारिश हुई। वहीं, खटीमा में आज सुबह से बारिश जारी है। खटीमा बाजार क्षेत्र में कुछ स्थानों पर नालियां चोक होने और कीचड़ की समस्या बनी हुई है।
भवाली और चाय बागान घोड़ाखाल में भारी ओलावृष्टि से चाय की पत्तियों में काफी नुकसान हुआ है। चाय बागान के प्रबंधक नवीन चन्द्र पांडे ने बताया कि भारी ओलावृष्टि के कारण घोड़ाखाल चाय बागान की हरी पत्तियों में 30 से 35 प्रतिशत लगभग नुकसान की आशंका है। भवाली, पदमपुरी, धारी मे भी ओलावृष्टि हुई है। Uttarakhand Weather Update , Nowcast For Uttarakhand State Today (21-05-2025)

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें