उत्तराखंड- मौसम तात्कालिक पूर्वानुमान , यहां झोंकेदार हवाओं संग झमाझम बरसात अलर्ट

देहरादून। Nowcast For Uttarakhand State: उत्तराखंड राज्य के लिए तीन घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान।
भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के लिए तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। अगले 3 घंटे के लिए जारी पूर्वानुमान में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो चेतावनी जारी की गई है।
आईएमडी ने उत्तराखंड राज्य के लिए आज 11 अप्रैल शुक्रवार को रात 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के उत्तरकाशी , रुद्रप्रयाग, पौड़ी ,चमोली ,टिहरी ,हरिद्वार ,पिथौरागढ़ ,देहरादून ,नैनीताल ,उधम सिंह नगर ,बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है वहीं इन जिलों के कुछ स्थानों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य में इन दिनों मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्व में ही आगामी 12 अप्रैल तक प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है ,और सावधानी बरतने की अपील की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें