उत्तराखंड मौसम – भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी , आज तीन जिलों में छुट्टी घोषित, रखें सावधानी
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में वर्षा का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में 12 अगस्त तक बरसात से राहत के कोई आसार नहीं है। उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग की ओर से 12 अगस्त तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसमें भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज मंगलवार 9 अगस्त को राज्य के पांच जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट वहीं शेष जनपदों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इन जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने और तीव्र बारिश होने की संभावना है। हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका हैं। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज तीन जनपदों में बंद रहेंगे स्कूल
मौसम विज्ञान की चेतावनी के दृष्टिगत नैनीताल ,चंपावत और पौड़ी गढ़वाल जिले में आज स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। इसमें जिलाधिकारियों द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
12 अगस्त तक जमकर बरसेंगे बादल
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में 12 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका है। जिसको लेकर 9 औ 10 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट तथा 11 और 12 को यलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
10 अगस्त के लिए चमोली, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, बाकी जिलों में इस दिन यलो अलर्ट रहेगा।
11 अगस्त के लिए सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं 12 अगस्त को बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है, जबकि बाकी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। Uttarakhand Weather Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें