Uttarakhand Weather : उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में आज झमाझम बरसात ,9 जिलों में यलो अलर्ट
Dehradun, Uttarakhand Weather Update Today – उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं पिछले 24 घंटे में राज्य के अलग-अलग स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गई। देहरादून सहित गढ़वाल मंडल के तमाम इलाकों में वहीं नैनीताल जिले के भीमताल में वर्षा दर्ज हुई। वहीं मैदानी इलाकों में दोपहर बाद धूप खिलने से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है वहीं कुछ मैदानी क्षेत्रों में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के तीन जिलों में भारी बारिश जबकि अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 3 सितंबर मंगलवार को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं चमोली, पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चंपावत में भी अलग-अलग स्थानों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार तीन जिलों में भारी बारिश के साथ ही अन्य क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश हो सकती है।
सोनप्रयाग स्लाइडिंग जोन से 1000 तीर्थयात्री रेस्क्यू
एसडीआरएफ के मुताबिक सोमवार को सूचना प्राप्त हुई कि अत्यधिक वर्षा के कारण श्री केदारनाथ मार्ग गौरीकुंड से सोनप्रयाग के मध्य अवरुद्ध हो गया है, जिसके चलते कई श्रद्धालु स्लाइडिंग जोन में फंसे हुए हैं। इन यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम की तत्काल आवश्यकता थी।
श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को गौरीकुंड से सोनप्रयाग के मध्य बने स्लाइडिंग जोन में फंसे पाया गया। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर सोनप्रयाग में लगभग 1,000 यात्रियों को स्लाइडिंग जोन से सुरक्षित रूप से बाहर निकाला।
सतर्कता बरतने की अपील
मौसम विज्ञान केंद्र ने नागरिकों से अपील की है कि वे अत्यधिक बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और यात्रा करते समय सतर्क रहें। नदी-नालों के पास जाने से बचें और भारी बारिश के दौरान सड़कों पर चलने से बचने की कोशिश करें। इसके अतिरिक्त, प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast Uttarakhand Forced Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें