उत्तराखंड मौसम- भारी से बहुत भारी बारिश की रेड चेतावनी , इन 05 जिलों में हाई अलर्ट एडवाइजरी जारी

देहरादून (weather alert): उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य में 14 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज तथा रेड अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार 11 अगस्त को देहरादून ,टिहरी ,पौड़ी में रेड अलर्ट वहीं नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर में ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
वहीं 12 तारीख से 14 तारीख के बीच नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, देहरादून, चंपावत और उधम सिंह नगर में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। वही हरिद्वार को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है जबकि शेष जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

टिहरी पौड़ी चंपावत नैनीताल देहरादून उधम सिंह नगर जिले में बहुत भारी बारिश की संभावना,सतर्क रहने के निर्देश
उत्तराखंड में मौसम के पूर्वानुमान के बाद हो रही लगातार बरसात को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन तंत्र ने जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं राज्य के टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा का ही अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं राज्य आपदा परिचालन केंद्र द्वारा सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए 14 बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें