Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़े बदलाव के संकेत , इस दिन गरजेंगे -बरसेंगे बादल

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 07 मई तक आंधी और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वही 7 मई से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 4 तारीख से 7 तारीख तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं , बिजली चमकने के साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 07 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक 07 मई तक तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही मौसम शुष्क रहने की संभावना है वहीं राज्य के अनेक स्थानों में झोंकेंदार हवाएं और बिजली चमकने की घटनाएं सामने आ सकती हैं।
7 मई से झमाझम बारिश के आसार
मौसम विभाग ने 7 मई को कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है, जबकि 8, 9 और 10 मई को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 11 ,12 ,13 मई को रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी बढ़ने के आसार हैं। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में फॉरेस्ट फायर के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं। ऐसे में 8 मई के बाद फॉरेस्ट फायर के मामलों में कमी आएगी, क्योंकि 8 मई से बारिश की एक्टिविटी बढ़ने जा रही है और 13 मई तक यह एक्टिविटी बनी रहेगी। Uttarakhand Weather Update Nowcast For Uttarakhand Forced




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें