Uttarakhand- मौसम का असर , 10 जिलों में आज बर्फबारी, नौ जिलों में कल स्कूलों में अवकाश घोषित
देहरादून। Uttarakhand Weather Update School Holiday News: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। आज शुक्रवार सुबह से ही प्रदेश के पर्वतीय जनपदों सहित मैदानी इलाकों में भी झमाझम बारिश हो रही है वहीं ऊंची चोटियों में जमकर बर्फबारी भी हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा 24 जनवरी शनिवार को भी प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी देखते हुए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया जा रहा है । इसी क्रम में अब तक देहरादून , उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल , रुद्रप्रयाग , चमोली ,पिथौरागढ़ ,चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर सहित 10 जिलों में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में 24 जनवरी शनिवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
चंपावत और बागेश्वर सहित इन 11 जिलों में कल 24 जनवरी को छुट्टी घोषित
मौसम विज्ञान केंद्र के चेतावनी देखते हुए 24 जनवरी शनिवार को चंपावत ,बागेश्वर के अलावा देहरादून ,पिथौरागढ़, नैनीताल , अल्मोड़ा , उधम सिंह नगर ,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग , चमोली और पौड़ी गढ़वाल जिले में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
इन 10 जिलों में दर्ज की गई बर्फबारी
बसंत पंचमी के दिन प्रदेश के जिन जिलों में बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है, उनमें शामिल हैं —
अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और देहरादून के ऊंचाई वाले क्षेत्र।
लगातार बर्फबारी के चलते पहाड़ों की चोटियां पूरी तरह सफेद चादर से ढक गई हैं, जिससे नज़ारे बेहद मनमोहक हो गए हैं।
शनिवार 24 जनवरी को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
Champawat News- भारी बारिश की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री मनीष कुमार ने अवगत कराया कि संभावित आपदा जोखिमों जैसे भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव, एवं नदी-नालों में तेज बहाव को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु जनपद चम्पावत में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 24 जनवरी 2026 (शनिवार) को एक दिवसीय अवकाश रहेगा।
जिलाधिकारी ने संबंधित शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आवश्यकतानुसार अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें एवं आपदा की स्थिति में समन्वय बनाए रखें।
मौसम विभाग की चेतावनी के चलते बागेश्वर जनपद में 24 जनवरी को सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
बागेश्वर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार दिनांक 24 जनवरी, 2026 को जनपद बागेश्वर अंतर्गत 2300 मीटर एवं उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा/बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है। संभावित प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के हित में एहतियातन निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे द्वारा जारी आदेश के क्रम में दिनांक 24 जनवरी, 2026 (शनिवार) को जनपद अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी, बागेश्वर एवं जिला बाल विकास अधिकारी, बागेश्वर को आदेश के अनुपालन हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी के चलते नैनीताल जनपद में 24 जनवरी को सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
नैनीताल। भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 23 जनवरी, 2026 को जारी किये गये मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 24.01.2026 को जनपद नैनीताल में कही कहीं वर्षा/बर्फबारी के दृष्टिगत एलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा/बर्फबारी हो रही है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 24.01.2026 (शनिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 08 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


