उत्तराखंड – मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी , इन जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना ,रखें सावधानी

Dehradun , Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में 7 अगस्त तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा जिसको लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। Uttarakhand Weather Update
आज का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक
आज शुक्रवार 4 अगस्त को राज्य के सभी जनपदों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। नैनीताल ,उधम सिंह नगर ,बागेश्वर ,चंपावत जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि
देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी ,चमोली,रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा तथा पिथौरागढ़ जिले में जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज राज्य के अधिकांश जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और कहीं-कहीं गरज चमक के साथ वर्षा के अति तीव्र दौर से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी है। Uttarakhand weather update

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में 7 अगस्त तक मौसम का मिजाज बिगड़े रहने की संभावना है वही कुछ इलाकों में भारी से अत्यंत भारी बारिश के भी आसार हैं जिसमें संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान खिसकने सहित सड़कों में मलवा आने और बंद होने की संभावनाएं बनी रहती है। जबकि निचले इलाकों में जलभराव की संभावनाएं बनी रहेंगी। उन्होंने इस दौरान आम जनमानस से विशेष सावधानी बरतने का अनुरोध किया है। Uttarakhand Weather Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें