उत्तराखंड- मौसम विभाग ने दी खुशखबरी, अब राज्य में फिलहाल ऐसा रहेगा मौसम , देखें ताजा Weather Update

Dehradun News: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है , प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी फिलहाल धीमी पड़ने लगी है अगले पांच दिन मौसम साफ रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन प्रदेश में बारिश को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं है। तीन से पांच सितंबर के बीच कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में आगामी दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। इसके साथ ही चारधाम यात्रा फिर से जोर पकड़ सकती है, जो पिछले करीब सवा दो महीने से प्रभावित है। मौसम केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल मौसम सामान्य हो गया है। आवागमन किया जा सकता है। मौसम के लिहाज से कोई रुकावट नहीं है।
Uttarakhand Weather Update
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 29 अगस्त मंगलवार के लिए बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के कुछ इलाकों में आंशिक बादल के साथ ही हल्की वर्षा की संभावना है वहीं प्रदेश के अधिकांश जनपदों में मौसम साफ रहेगा। Uttarakhand Weather Update

अगले 8-10 दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं
मौसम केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में फिलहाल मानसून की एक्टिविटी धीमी पड़ चुकी है। आवागमन किया जा सकता है। मौसम के लिहाज से कोई रुकावट नहीं है। मानसून के लिहाज से पीक माने जाने वाले जुलाई एवं अगस्त माह में उत्तराखंड में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 30 सितंबर तक मानसून की एक्टिविटी बनी रहेगी सितंबर में इसमें कमी आने की संभावना है। डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक फिलहाल अगले 8-10 दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है।निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि मानसून सीजन में तेज बारिश का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी प्रणाली का सक्रिय प्रभाव है। अगले 8-10 दिन तक बारिश के कमजोर रहने की संभावना है। कुछ जगहों पर खासकर पर्वतीय अंचलों -कुमाऊं रीजन के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी और धूप भी निकलेगी। इस दौरान राज्य में चारधाम सहित अन्य स्थानों की यात्रा कर सकते हैं। मौसम निदेशक के मुताबिक जुलाई में 31 फीसदी ज्यादा और अगस्त में सामान्य जैसी बारिश हुई। Uttarakhand Weather Update



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें