Uttarakhand Weather: मौसम में बदलाव आज से, इस दिन भारी बारिश और बर्फबारी पूर्वानुमान
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में शुक्रवार को मौसम साफ रहने के बाद आज से मौसम के फिर करवट लेने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 18 जनवरी से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। अगले तीन दिन पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है वहीं 22 और 23 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में व्यापक बारिश और ऊंची चोटियों में जमकर बर्फबारी की संभावना है।
उत्तराखंड साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (18 जनवरी 23 जनवरी 2025)
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि 18 से 21 जनवरी तक प्रदेश के पिथौरागढ़ , बागेश्वर , उत्तरकाशी ,चमोली और रुद्रप्रयाग जिले सहित विभिन्न पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी होगी। उन्होंने बताया इस दौरान उधम सिंह नगर , हरिद्वार जनपद सहित मैदानी इलाकों में सुबह शाम कोहरा छाए रहने की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
22 और 23 को तेज बारिश और बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड राज्य में 22 और 23 जनवरी को पहाड़ से लेकर मैदान तक व्यापक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में 18 जनवरी से 21 जनवरी तक हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसका असर पर्वतीय इलाकों में दिखाई देगा। जबकि 22 जनवरी से प्रदेश भर में पश्चिमी विक्षोभ का असर तेज होने की संभावना है। 22 और 23 जनवरी को उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अलग अलग स्थानों में तेज बारिश के साथ 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है। वही 24 जनवरी को बारिश बर्फबारी में कुछ कमी आने की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस सीजन में बारिश बर्फबारी की जो कमी देखने को मिली वह जनवरी महीने में पूरी हो जाएगी।
Uttarakhand Weather Update , Uttarakhand weekly weather forecast(18-24जनवरी 2025)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें